पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देंगे बैंक कर्मी: डॉ निधि पटेल
1 min readशिवालिक पत्रिका, बिलासपुर , जिला बिलासपुर में आज जिला स्तरीय विशेष सलाहकार समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने की। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों की समीक्षा की गई। बैठक में डॉ निधि पटेल ने सभी बैंक अधिकारियों को पंचायत स्तर कैंप के माध्यम से लोगों को दोनों योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से जुड़ सकें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गत 31 मार्च 2023 तक जिला बिलासपुर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 74793 लोग जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 198472 इन दोनों योजनाओं में जुड़ चुके हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है इन दोनों योजनाओं से जुड़कर अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करें। उन्होंने बताया कि जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी। योजना की शुरुआत में 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता था। हालांकि अब प्रीमियम को बढ़ाकर 436 रुपये किया गया है। यह योजना 18 -50 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है। इस टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है। जो हर साल मई या पहली जून को ग्राहकों के बचत खाते से ऑटो-डेबिट किया जाएगा। बीमा योजना में जुड़ने के बाद 45 दिनों बाद बीमाधारक की सामान्य मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को बीमा का लाभ मिलेगा, लेकिन अगर मौत दुर्घटना से होती है तो बीमा कवर का फायदा तत्काल मिलेगा। दुर्घटना से होने वाली मौत के मामले में पहले दिन से ही बीमा कवर मिल जाता है। बीमा कवर की अवधि के दौरान अगर सदस्य की मौत हो जाती है, तो 2 लाख रुपये की राशि उसके परिजनों (नॉमिनी) को प्राप्त होगी। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य भारत की विशाल आबादी को सुरक्षा बीमा प्रदान करना है, जिनके पास जीवन बीमा नहीं है। इस बीमा योजना के तहत केवल 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा कराया जाता है. लेकिन अब प्रीमियम सालाना 20 रुपये लगेगा। यह योजना 18 वर्ष से 70 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए है। बैठक में एलडीएम बिलासपुर एके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर जिला को केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 21391 और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 46981 लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा है कि सभी बैंकों का प्रयास रहेगा कि जिला के सभी व्यक्तियों को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि सभी जिला वासियों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में उप मंडलाधिकारी बिलासपुर अभिषेक गर्ग और जिला स्तरीय सलाहकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।