Google Play Store पर वापस लौटे Shaadi.com समेत तमाम Apps, सरकार के कड़े ऐतराज के बाद फैसला
1 min read
नई दिल्ली : भारत सरकार के कड़े ऐतराज के बाद गूगल ने 10 भारतीय ऐप को प्ले स्टोर से हटाने का फैसला वापस ले लिया है। जिन एप्स को गूगन प्ले स्टोर से हटाया उनमें Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres जैसे नाम शामिल थे। केंद्रीय दूसरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के इस फैसले पर सख्त रवैया अपनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐप रिमूव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस विवाद को सुलझाने के लिए सरकार ने गूगल के साथ और ऐप मालिकों के साथ एक मीटिंग का भी आयोजन किया था, लेकिन मीटिंग से पहले ही गूगल ने अपना फैसला वापस ले लिया। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टार्टअप इको सिस्टम भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला सर्विस फीस पेमेंट नहीं देने का था। इसके बाद गूगल ने प्लेटफॉर्म ने अब इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया। दरअसल, कई स्टार्टअप चाहते थे कि गूगल की तरह से चार्ज ना लगाया जाए और फिर उन्होंने ये पेमेंट नहीं की। हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था।