जगराओं के एक कबड्डी खिलाड़ी की साइलेंट अटैक से मौत

लुधियाना, जगराओं के पास हठूर गांव में एक कबड्डी खिलाड़ी की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोते समय उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। सुबह जब उसके परिजन उसे जगाने आए तो वह बेहोश पड़ा मिला। डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक खिलाड़ी का नाम निर्भय हठूवाला है। 2007 से 2010 तक निर्भय ग्रामीण कबड्डी खेलों में मशहूर हुआ था। पिता की मौत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी निर्भय पर थी। बता दें कि मृतक के 2 और भाई हैं, जो भी कबड्डी खिलाड़ी हैं। बहादुर रेडर नानक और एकम का बड़ा भाई था। एकम पंजाब पुलिस में तैनात है और नानक एक स्कूल में डीपी के पद पर कार्यरत है। निर्भय सिंह अभी अविवाहित था। यहां आपको बता दें कि डेढ़ दशक पहले मालवा क्षेत्र के ये तीनों भाई एक साथ खेलते थे। तीनों भाई विरोधी टीमों को हराकर ही लौटते थे।