पी.एस.टी.ई.टी-2 परीक्षा में 90.72 प्रतिशत विद्यार्थी हुए अपियर: हरजोत सिंह बैंस
1 min read
सचिन सोनी, चंडीगढ़, पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पी.एस.टी.ई.टी-2 परीक्षा निर्विघ्न ढंग से करवाई गई। यह जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस ने दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा करवाई गई। उन्होंने बताया कि किसी भी किस्म की जालसाज़ी को रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए गए थे और परीक्षार्थियों की हाजिऱी भी बायोमैट्रिक विधि के द्वारा लगाई गई। स. बैंस के अनुसार इस परीक्षा में कुल 98,358 विद्यार्थियों में से 89,230 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। इस परीक्षा में 90.72 प्रतिशत विद्यार्थी बैठे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 1.00 बजे तक था और इस परीक्षा के लिए सरकार द्वारा राज्य के अलग-अलग जि़लों में 280 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि राज्य में इस परीक्षा के दौरान राज्य के किसी भी जिले से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।