October 15, 2024

बंगाणा के 65 श्रद्धालु लौटे भ्रमण से

बंगाणा, अजय कुमार, उपमंडल बंगाणा के बाबा गरीब नाथ मंदिर मुच्छाली के सौजन्य से 10 दिवसीय भ्रमण उपरान्त 65 श्रद्धालुओं का दल वापस लौट आया है। गत वर्ष की तरह यह भ्रमण 3 अप्रैल 2023 से आरंभ हुआ और 11 अप्रैल को भ्रमण के पश्चात अपने घर वापस लौटे मंदिर के उप प्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि 10 दिन में श्रद्धालुओं ने पुष्कर तीर्थ राजस्थान, द्वारिका गुजरात, बेट द्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, पोरबंदर सुदामा नगरी, महात्मा गांधी की जीवन स्थली तथा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, भालका तीर्थ ,गोलोक धाम, दमन दीप के गंगेश्वर महादेव, नागवा बीच, दिउ किला ,आदि धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया और वहां के धार्मिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक स्थिति की जानकारी हासिल की। श्रद्धालुओं ने जाना कि किस प्रकार वहां के लोग अपने जीवन का निर्वाह करते हैं। समुद्र के साथ उनके घर है और मीठे पानी की कमी के साथ जीवन यापन करना एक कठिन कार्य है क्योंकि ज्यादातर लोग पीने के पानी के लिए वाटर हार्वेस्ट टैंकों का प्रयोग करते हैं। इस 10 दिवसीय भ्रमण में लोगों ने एक धाम, 2 ज्योतिर्लिंग, एक पुरी समेत अनेक धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। इस भ्रमण में उनके साथ बनवारी लाल, अमरचंद, राजेश कुमार, रानी शर्मा, प्रदीप कुमार, मोहित, रजत, मान चंद, मनीष कुमार, रणजीत सिंह, केवल शर्मा, करतार चंद, अश्विनी कुमार, विशन दास, कमलजीत, बचित्तर सिंह, राकेश कुमार, नीलम, शशि, रीना, अंजू, अनीता , अनु वाला, प्रशांत, पिंकी, रमेश सहित 48 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *