January 24, 2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियाणी के 3 छात्रों का स्वर्ण जयंती स्कॉलरशिप योजना सुपर 100 के तहत हुआ चयन

अजय शर्मा, लठियाणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियाणी के 3 छात्रों साक्षी ,खुशबू व पुनीत ठाकुर का स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के तहत मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा कर विद्यालय का नाम रोशन किया है इन छात्रों को हिमाचल सरकार द्वारा अपने मनपसंद विषय में कोचिंग लेने के लिए एक 100000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह छात्र अपने मनपसंद विषयों में आगामी पढ़ाई को जारी रखने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग ले सकेंगे यह जानकारी लठियाणी स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकांत सोनी ने दी एवं बच्चों के अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्य ने और बच्चों को भी इन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।