जोह में एक घर से 1 लाख नगदी व गहने चोरी, पुलिस जांच में जुटी

गगरेट,/सुखविंदर/4 अप्रैल/ क्षेत्र में आए दिन लगातार चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। अभी कुछ दिन पूर्व चिंतपूर्णी के जोड़बड़ और शीतला में चोरों ने घर से गहने व नकदी चुराए थे। वहीं गगरेट क्षेत्र के घनारी व दियोली गांव में सोलर लाइट की बैटरियां चोरी होने का मामला भी सामने आया है। लेकिन अभी तक इन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं अभी ताजा मामला जोह गांव का सामने आया है । चोरों ने जोह गांव के वार्ड नं 3 में 1 लाख रुपए नकदी व जेवरात चुरा लिए हैं। पीड़ित होशियार सिंह पुत्र सेवा सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार सहित दिल्ली गए हुए थे।जब वह वापस लौटे तो घर के दो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोर खिड़की से ग्रील उखाड़कर कमरे में घुसे और अलमारी के अंदर मंदिर निर्माण के लिए रखी 1 लाख रुपए की नकदी चुरा ले गए जबकि घर के दूसरे कमरे में चोर रोशनदान उखाड़कर घर के अंदर प्रवेश हुए और वहां उन्होंने उनके स्वर्गीय मां बाप के गहने चुरा लिए। उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा भी लिया। लेकिन चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। डी एस पी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।