February 11, 2025

श्री मुक्तिधाम निर्माण एवं विकास समिति भरतपुर ने उपायुक्त को किया सम्मानित

विधान सभा चुनाव के दौरान लोगों को मतदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम स्विप के अंतर्गत बिलासपुर जिला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान दिलवाने के लिए श्री मुक्तिधाम निर्माण एवं विकास समिति भरतपुर ने उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान एडवोकेट रतन लाल शर्मा महासचिव ओमप्रकाश गर्ग व अन्य सभी सदस्यों के द्वारा उन्हें हिमाचल की टोपी शॉल व पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ललित डोगरा, पुरुषोत्तम शर्मा, सुशील पुंडीर, मदन कुमार राणा, सुरेश नाडा, महिपाल संख्यान मनमोहन भंडारी जितेंद्र चंदेल इत्यादि उपस्थित थे।