झज्जर-बहादुरगढ़ सड़क मार्ग के सुधार के लिए सीएम ने मंजूर किए 20.20 करोड़ रुपयेः डीसी
1 min read▪️सड़क के सुधारीकरण का कार्य जल्द होगा शुरु
▪️सड़कों का जाल मजबूत होने से जिले के विकास को लगेंगे पंख
▪️उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झज्जर-बहादुरगढ़ रोड (एसएच-22) के सुधार के लिए 20.20करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। यह परियोजना झज्जर जिले में 0.00 किलोमीटर से 28.800 किलोमीटर तक के हिस्से को कवर करेगी। इस सड़क मार्ग के सुधारीकरण होने के बाद नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। डीसी ने बताया कि जल्द ही सड़क मार्ग सुधार का कार्य शुरु हो जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा जिले में अन्य सड़कों का निर्माण कार्य व सुधारीकरण कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास की गति को पंख लगाने के लिए सड़कों का जाल मजबूत किया जा रहा है, क्योंकि परिवहन व्यवस्था के सुदृढ़ होने से विकास तेजी से होता है।