मामलों के त्वरित समाधान में मध्यस्ता का विशेष महत्व : सीजेएम विशाल
1 min readहरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल के आदेश अनुसार गांव मातनहेल में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। सीजेएम विशाल ने बीडीपीओ ऑफिस में त्रिवेणी लगाकर स्वच्छ एवं हरियाली युक्त जिला बनाने का संदेश दिया।
सीजेएम ने बताया कि आज के युग में बढ़ते हुए विवादों को देखते हुए मध्यस्ता का विशेष महत्व है मध्य के द्वारा दोनों पक्षों को मीडिएटर द्वारा सुनने के पश्चात विवाद सुलझाने का उनकी सहमति से हल निकाला जाता है। जिससे समय और पैसा बर्बाद होने से बच जाते हैं तथा विवाद का शांतिपूर्ण ढंग से निपटारा कर दिया जाता है। मध्यस्ता का विवाद शुल्ह के लिए अत्यंत महत्व है। मध्यस्ता के द्वारा पति-पत्नी के बीच के विवाद, चेक बाउंस अन्य फौजदारी मुकदमे जिनमे में राजीनामा संभव है तथा जमीनी विवाद को भी मध्यक्षता के द्वारा भाईचारे से निपटाया जा सकता है। कैंप में अधिवक्ता ज्योति कौशिक ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं को मध्यस्तथा द्वारा विवादों को निपटाने का विकल्प के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुलाब सिंह, बीडीपीओ राजाराम, हरियाणा ग्रामीण राज्य आजीविका मिशन से आशीष , सुजाता ,एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से संदीप जांगड़ा,कर्मजीत छिल्लर आदि मौजूद रहे।