दिल्ली स्मॉग की चादर में छिपी, एयरपोर्ट के लिए जारी की गई विशेष एडवाइजरी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय यानी आईजीआई एयरपोर्ट पर भी घनी धुंध की चादर छाई हुई है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण भी कम दृश्यता दहो गई है। इसी बीच एयरपोर्ट ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के जरिए यात्रियों को सूचित किया कि शहर में घने धुंध और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण “कम दृश्यता प्रक्रियाएं” लागू की जा रही हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्पष्ट किया कि सभी उड़ान संचालन “वर्तमान में सामान्य” हैं। मगर अधिकारियों ने यात्रियों को कहा है कि “अपडेटेड फ्लाइट इंफरमेशन” के लिए अपने संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करते रहें ताकि उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े।