सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था
1 min readनारनौल, 16 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार 3 बजे के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने थे। इसी कड़ी में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के आरओ ने नियम अनुसार सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। इस दौरान विभिन्न उम्मीदवार व चुनाव एजेंट मौके पर मौजूद थे।
इन उम्मीदवारों ने लिया अपना नामांकन वापिस
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से सतीश नांगल चौधरी ने अपना नामांकन वापस लिया। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सोमेश कुमार व कविता ने, नारनौल विधानसभा क्षेत्र से भारती सैनी, रूपेश व शिवकुमार ने, अटेली विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश, संतोष यादव व हेमंत कृष्ण ने अपना नामांकन वापिस लिया।