October 15, 2024

सरकार हिमाचल प्रदेश को 31 मार्च 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए कारगर कदम उठा रही

1 min read

जल विद्युत क्षमता में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश को वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो में समग्र जल विद्युत क्षमता में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस उपलब्धि पर बधाई देते कहा कि हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश को 31 मार्च 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए कारगर कदम उठा रही है और इसके लिए सरकार ने अब तक कई पहल भी की हैं।
रिकॉर्ड छह माह के भीतर पेखूबेला स्थित 32 मेगावाट के सोलर प्लांट का संचालन शुरू कर दिया गया है। वहीं, दो सौर ऊर्जा परियोजनाएं, 10 मेगावाट की कुटलैहड़ और 5 मेगावाट की भांजल परियोजना को भी जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह क्षण हिमाचल की तरक्की और बेहतर काम का सुखद परिणाम है। हमारे इन प्रयासों से हिमाचल को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की बुनियाद को मजबूती प्रदान होगी, जिससे जन-जन के विकास का रास्ता खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *