September 16, 2024

राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण को लेकर केबल ऑपरेटरों को मीटिंग में दिए निर्देश

1 min read

राजनीतिक विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व लेनी होगी अनुमति
▪️केबल टीवी व सिनेमाघरों में बिना एमसीएमसी के सर्टिफिकेशन नहीं चलेगा कोई भी राजनीतिक विज्ञापन
▪️आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में जिले के केबल ऑपरेटरों व सिनेमाघर संचालकों के साथ डीआईपीआरओ एवं जिला मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के सचिव सतीश कुमार ने मीटिंग आयोजित की। मीटिंग में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक विज्ञापन प्रसारित करने के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

डीआईपीआरओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी केबल टीवी नेटवर्क व सिनेमा घर संचालक द्वारा कोई भी राजनीतिक विज्ञापन बिना पूर्व प्रमाणीकरण के प्रसारित नहीं किए जाएंगे। राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण से 48 घंटे पहले एमसीएमसी कमेटी के समक्ष निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन करना होगा। यदि कोई केबल टीवी नेटवर्क बिना प्री-सर्टिफिकेशन के कोई राजनीतिक विज्ञापन जारी करता है तो आदर्श आचार संहिता की अवहेलना होगी और उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्य पेड न्यूज पर नजर रखना है, इसके लिए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है। एमसीएमसी केबल टीवी पर और सिनेमा घरों में प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण पर कड़ी निगरानी रख रही है और इस कार्य के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। एमसीएमसी की मॉनिटरिंग में जो भी पेड न्यूज आएगी वह उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा विज्ञापन के लिए जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र पर संबंधित सक्षम अधिकारी की मोहर व हस्ताक्षर होंगे और साथ ही विज्ञापन की सीडी पर भी मोहर व हस्ताक्षर होंगे। केबल ऑपरेटर को विशेष ध्यान रखना है कि केवल मोहर व हस्ताक्षर वाली सीडी या पेन ड्राइव को ही विज्ञापन के तौर पर चलाना है।

▪️नामांकन के बाद प्रचार होगा तेज, कंटेंट पर सख्त निगरानी रखें
डीआईपीआरओ ने कहा कि 5 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद स्वाभाविक है कि चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक सामग्री का प्रसारण ना करें जिससे सामाजिक सौहार्द खराब होने की आशंका हो। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है ऐसे में सभी से सहयोग करें व केबल टीवी व सिनेमाघरों में प्रसारित कंटेंट पर विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *