July 8, 2025

हम एक और जंग के लिए तैयार: बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी

1 min read

कहा छीने लेंगे 6 नदियों का पानी

नई दिल्ली, सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि इस समझौते को यदि भारत ने लागू नहीं किया तो हम एक और जंग के लिए तैयार हैं।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा,’भारत ने कहा कि सिंधु समझौता खत्म हो गया है। उन्होंने इसे होल्ड पर डाल दिया है, लेकिन यह गैर-कानूनी है। सिंधु जल समझौता तो वर्ल्ड बैंक ने कराया था और उस पर धमकी देना संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के खिलाफ है और भारत इसे खत्म नहीं कर सकता। यदि भारत ने इसे खत्म किया तो फिर हम एक जंग और लड़ेंगे। उस जंग के नतीजे में हम भारत से वे तीन नदियां भी छीन लेंगे, जो भारत के पास हैं। फिर हमारे पास तीन नदियों का नहीं बल्कि 6 नदियों का पानी रहेगा।’बिलावल भुट्टो ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को पहुंची गहरी चोट पर भी झूठ बोलते हुए कहा कि हमने इस जंग में जीत हासिल की है। इसके साथ ही बिलावल ने कहा कि हम सिंधु समझौते के लिए जंग को तैयार हैं और भारत से वे तीन नदियां भी छीन लेंगे, जिनका पानी इस्तेमाल करने की परमिशन उन्हें है।

पाकिस्तानी नेता ने कहा कि यदि हमें जंग के लिए मजबूर किया गया तो फिर हम जानते हैं कि हमारी एयरफोर्स और सेना बहुत मजबूत है। भारत के सामने दो विकल्प हैं- या तो वे सिंधु जल समझौते को मान लें और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार अमल करें। यदि वह नहीं मानते हैं और सिंधु के पानी पर बांध या नहरें बनाते हैं तो फिर पाकिस्तान जंग करेगा और हम 6 नदियों का पानी अपनी अवाम को दिलाएंगे। भारत ने यह कोशिश की है कि दहशतगर्दी का इलजाम पाकिस्तान पर लगा दे। इस मामले में भी भारत हार गया है। उन्होंने कहा कि भारत की कोशिश थी कि पाकिस्तान को एक टेररिस्ट स्टेट घोषित किया जाए। पाकिस्तान का नाम टेररिस्तान हो जाए। वे कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया जाए और उन्हें आईएमएफ से हमारा लोन भी रुकवाने की कोशिश की, लेकिन अंत में पाकिस्तान ही जीता। अमेरिका में भारत और इजरायल की लॉबी ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। वहां भी पाकिस्तान के खिलाफ मंसूबे कामयाब नहीं हुए। भारत का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता है।