मंडी जिला में अंडर 14 जोनल टूर्नामेंट स्थगित
1 min readमंडी, 8 अगस्त। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विजय गुप्ता ने बताया कि मंडी जिला में भारी बारिश और प्राक्रतिक आपदा के कारण अंडर 14 जोनल टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि 10 और 12 अगस्त से लड़कियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी थीं जबकि 14 और 16 अगस्त से लड़कों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना था । चच्योट-11 में यह प्रतियोगिताएं 17 से 20 अगस्त तक आयोजित की जानी थीं परन्तु जिला में हो रही भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इन प्रतियोगिताओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा और उपायुक्त मंडी के निर्देशों की अनुपालना करते हुए इन अंडर 14 खेल टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है। यह निर्देश उन्होंने जिला में हो रही भारी बारिश तथा प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए दिए थे। उनके आदेशों की पालना करते हुए खेलों को स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं।