भारी बारिश के चलते उप मंडल सुंदरनगर के दो स्कूल रहेंगे बंद
सुंदरनगर, उपमंडल सुंदरनगर की तहसील निहरी में पिछले 24 घंटों में भारी वर्षा के कारण कटेरू से पौड़ाकोठी सड़क और रास्ता जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौड़ाकोठी एवं राजकीय माध्यमिक पाठशाला ठिहकर को जोड़ता है वह पूरी तरह से ब्लॉक हो चुका है।
भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने तहसील निहरी के दो स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। आदेशों के माध्यम से बताया कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौड़ाकोठी एवं राजकीय माध्यमिक पाठशाला ठिहकर दिनांक 9 अगस्त, 2024 को बंद रहेंगे। एसडीएम ने संस्थान के प्रमुख से आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।