शराब से भरा ट्रक सोन नदी में गिरा, लोगों की लग गई मौज
1 min readशहडोल – मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शराब से भरी एक मिनी ट्रक के सोन नदी में गिरने का मामला आज प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहडोल-रीवा मार्ग पर एक मिनी ट्रक सोन नदी के पुल से कल रात नदी में गिर गया, जिससे ट्रक में रखी शराब की बोतलें बिखर गईं। इस बीच कई राहगीरो ने शराब की बोतल लूट कर ले गये। पुलिस के अनुसार शराब शहडोल से ब्योहारी जा रही थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लिया गया है।