कृषि विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
1 min readकर्मचारियों ने सीखा कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव और अवकाश नियम
सुंदरनगर, कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में कृषि विभाग के बेलदारों और चपरासियों के लिए “अवकाश नियम और सरकारी संपत्ति की निगरानी” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य डॉ० प्राची, समस्त प्रशिक्षण अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि प्रसार अधिकारी उपस्थित रहेI
कार्यक्रम के समन्यवक डॉ० नरेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पीo सीo कोंडल सेवानिवृत्त अधीक्षक-1 द्वारा प्रतिभागियों को कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव, छुट्टियों के नियम, चिकित्सा नियम, यात्रा नियम, कार्यग्रहण के बारे जानकारी दी गई। डॉo हितेंदर सिंह उप- प्रधानाचार्य ने कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाएं, डॉo सुधीर कुमार प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा आग से सरकारी संपत्ति को बचाने के उपाय बारे जानकारी सांझा की। कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ0 वीo डीo शर्मा सेवानिवृत्त कृषि-उप निदेशक द्वारा प्रक्षेत्र में फसल बिजाई के तरीके ,बीज उपचार, कीटनाशी, खरपतवार नाशक का छिड़काव करते समय सावधानियां, प्रक्षेत्र पर कृषि यंत्रों का सुरक्षित संचालन और रखरखाव व राजेंदर कुमार कृषि विकास अधिकारी द्वारा नर्सरी तैयारी का व्यावहारिक अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन चाँद राम धीमान सेवानिवृत्त अधीक्षक द्वारा सरकारी संपत्ति की निगरानी व सुरक्षा करना ,कार्यालय आचरण के नियम बारे जानकारी सांझा की। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के सहयोग से कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में पौधरोपण करके वातावरण को प्रदूषण से बचने का भी संदेश दिया गया।