लोगों को फ्री में मिलेगा गैस कनेक्शन, राशन और सिलेंडर, सरकार ने किया ऐलान
शिमला – हिमाचल में भारी बारिश के कारण आई तबाही ने कई इलाकों को उजाड़ कर रख दिया है। जिस कारण लोग बेघर हो गए है। जिसकों लेकर अब हिमाचल सरकार मदद के लिए आगे आई है। सरकार ने प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को फ्री में राशन, गैस कनेक्शन और सिलेंडर देने का फैसला किया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आपूर्ति निगम निदेशक मंडल की बैठक में इस संबंध में चर्चा हुई और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया। निदेशक मंडल की बैठक मुख्यमंत्री द्वारा अधिकृत आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश में बीते दिनों मानसून के दौरान बादल फटने और अचानक बाढ़ आने से बेघर हुए परिवारों को नि:शुल्क राशन के साथ गैस कनेक्शन भी देने की घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की है, जिसे लेकर निदेशक मंडल की बैठक में चर्चा हुई। इस संबंध में संबंधित जिला उपायुक्त खाद्य आपूर्ति निगम को प्रभावित परिवारों की सूची देंगे, जिन्हें राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में प्रदेश की 5000 सस्ते राशन की दुकानों से सामान का सैंपल लेने और बेहतर राशन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।