‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष पर वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में प्रतियोगिता करवाई गई
1 min readशिवालिक पत्रिका, वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा पहली और दूसरी के लिए ‘कलर द पिक्चर प्रतियोगिता’ तीसरी तथा चौथी कक्षा के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, कक्षा पाँचवीं से कक्षा दसवीं तक भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। स्ट्राबेरी ग्रुप में कक्षा पहली से अभिनव दत्त प्रथम, कनिष्क द्वितीय तथा मान्या तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से आरिका प्रथम, सरमाया द्वितीय, रक्षित तथा अमरिंदर तृतीय स्थान पर रहे । एप्पल ग्रुप में कक्षा तीसरी से सुमन प्रथम,अवनी द्वितीय, आर्वी तथा वरुण पुडिर तृतीय स्थान रहे। कक्षा चौथी से अनाया चब्बा प्रथम, आशना तथा सेजल द्वितीय, अवनीत तृतीय स्थान पर रहे । भाषण प्रतियोगिता में कक्षा पाँचवीं से इशिका प्रथम, अभिराज सिंह द्वितीय, त्रिनभ शर्मा तथा कक्षा छठी से अर्शिया तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप मे गुरलीन प्रथम, दक्ष भारद्वाज तथा भारती जैन द्वितीय तथा सुहाना तृतीय स्थान पर रहे। मैलन ग्रुप से राशि प्रथम, रितिका द्वितीय, सिमरन सिंह तथा सानवी तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी।