जिला परिषद चुनाव के लिए भरा नामांकन
गगरेट/सुखविंदर/18 अप्रैल/ आज दिनांक 18 तारीख को सुबह साढ़े 7 बजे ब्लाक कांग्रेस कमेटी गगरेट की मीटिंग हुई। जिसमें दो उम्मीदवारों का नाम सामने आए है । पूर्व उपप्रधान श्याम लाल अभयपुर से और दलविंदर सिंह (बबली) का नाम सामने आया है। जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंवर की अगुवाई में पूर्ण सहमति से दोनों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 17 भंजाल के उम्मीदवारों ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंवर की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी सोमिल गौतम के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊना राणा रणजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। गगरेट विधानसभा क्षेत्र का भंजाल वार्ड नं 17 चैतन्य शर्मा के चुनाव जीतने के बाद खाली पड़ा था। जिसमें चैतन्य शर्मा ने जिला परिषद की इस सीट पर लगभग 15,000 वोटों से जीत दर्ज की थी। उसके बाद विधायक का चुनाव लड़ा और फिर लगभग 16,000 वोटों से भाजपा के उम्मीदवार राजेश ठाकुर को हराकर विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विधायक चैतन्य शर्मा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं माताओं, बहनों , युवा वर्ग और बुजुर्गों से अपील की है कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के मसीहा है व हिमाचल प्रदेश की प्रधान प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करके जिला परिषद के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताना है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कुलदीप शर्मा, यशपाल राणा पूर्व महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, मधुसूदन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, दीपक दत्ता उर्फ भोलू नंबरदार संगठन मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं राम लुभाया, उर्मिला देवी पूर्व प्रधान अप्पर गोंदपुर बनेहड़ा, पूर्व प्रधान राम कुमारी भद्रकाली,अजय पाल सिंह ब्लाक कांग्रेस कमेटी महासचिव, बीना बंसल बी डी सी मैंबर कुनेरन, राजेश ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी लोकसभा हमीरपुर, देवी लाल शांडिल्य, व्रजेश कुमार, विकास कौंडल,रितांश, राजेन्द्र कुमार और सुरेश कुमार उपस्थित रहे।