March 23, 2025

जादूगर सम्राट शंकर 20 जून से झज्जर में दिखाएंगे जादू शो

▪️झज्जर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 23 जून तक प्रतिदिन दो कार्यक्रमों का होगा आयोजन
▪️ सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के सौजन्य से विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर अपने जादू शो के जरिए 20 जून से 23 जून तक जिला वासियों का मनोरंजन करेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर झज्जर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नजदीक पुराना बीकानेर चौक में प्रतिदिन दो शो का आयोजन करेंगे, जिनमें आमजन के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि यह शो प्रतिदिन दोपहर एक बजे व शाम सात बजे आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर अपने रंगीन इंद्रजाल का सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। उन्होंने झज्जर जिला वासियों से जागदूर सम्राट शंकर के द्वारा आयोजित जादूू शो का लाभ उठाने का आहवान किया है