April 26, 2025

24 और 25 जून को योल में होगा 190वाँ रक्षा पेंशन समाधान आयोजन

1 min read

मण्डी,उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग ज़िला मण्डी रिटायर्ड कर्नल गोपाल सिंह गुलेरिया ने बताया कि ज़िला कांगड़ा के योल में 24 और 25 जून को 190वाँ रक्षा पेंशन समाधान का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पेंशन संम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रक्षा पेंशनभोगियों की पेंशन सम्बंधी किसी भी प्रकार की शिकायतों के निवारण के लिए 24 और 25 जून को डीडब्ल्यूआई ऑडिटोरियम, योल में स्थानीय सेना गठन के सहयोग से प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन), प्रयागराज द्वारा रक्षा पेंशन समाधान योजना का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश में रहने वाले रक्षा नागरिक अपने संबंधित जिलों के उप निदेशक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं तथा अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा पेंशनभोगी अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 01905 222120 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।