पंजाब की एलपीयू यूनिवर्सिटी ने विनेश फोगाट के लिए बड़ी घोषणा की
जालंधर, पेरिस ओलंपिक में आयोग्य करार देने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट इस समय दर्द में है। उनके करीब से मेडल निकल गया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं, स्टार्स आदि ने दुख जताया है। वहीं विनेश फोगाट के दर्द पर पंजाब की एक यूनिवर्सिटी ने मरहम लगाने का काम किया है।
पंजाब की एलपीयू यूनिवर्सिटी ने विनेश फोगाट के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल यूनिवर्सिटी ने अपनी छात्रा विनेश फोगाट के लिए 25 लाख रुपए नकद ईनाम की घोषणा की है। अपने छात्र एथलीटों का समर्थन करने के लिए यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता विनेश फोगाट तक ही सीमित नहीं है। एलपीयू ने पैरिस ओलिंपिक में पदक जीतने वाले छात्रों के लिए नकद पुरस्कार कार्यक्रम की भी घोषणा की है।
भाग्य का साथ नहीं मिलने के कारण विनेश फोगाट इस ऐतिहासिक जीत से चूक गईं। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई घोषित किया गया है। वह 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी। उनका इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में अधिक वजन पाया गया।