नेपाल में शिवपुरी में एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना
नई दिल्ली, नेपाल में नुवाकोट जिले के शिवपुरी में एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि हेलीकॉप्टर सूर्यचौर पहाड़ी से टकराया, इस वजह से ये हादसा हुआ है। इस हादसे में चार चीनी पर्यटकों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। नेपाल पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिक सहित कुल पांच लोग सवार थे। काठमांडू पोस्ट ने यह जानकारी दी है।