October 15, 2024

जब तक भाजपा है, तब तक अनुच्छेद 370 को बहाल करना असंभव: राजनाथ सिंह

1 min read

रामबन की चुनावी रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना

जम्मू : रक्षा मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में वोट मांगे। रामबन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासियों से भारत आने और यहां का हिस्सा बनने को कह दिया। इसके अलावा उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक भाजपा है, तब तक अनुच्छेद 370 को बहाल करना असंभव है।चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘दस साल के बाद जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहाँ होने वाले चुनाव पर पूरे भारत की और पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जम्मू कश्मीर में लोगों को उनके अधिकारों लंबे समय तक वंचित कर रखा गया था। इस बार के विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी, हमारे वाल्मिकी समुदाय और सफाई कर्मचारियों के परिवार को पहली बार लोकल बॉडीज इलेक्शन में वोट डालने का अधिकार मिल गया है।’

अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में आये बदलावों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘कश्मीर घाटी में जो बदलाव हम देख रहे हैं, आज पूरी दुनिया उसे देख रही है। पिछले साल जब भारत में जी-20 का आयोजन हुआ तो श्रीनगर में भी उसकी एक बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई।’ उन्होंने कहा, ‘जो जम्मू-कश्मीर पहले टेररिज्म स्पॉट के तौर पर पूरे देश में जाना जाता था आज वह टूरिज्म का हॉटस्पॉट बन चुका है। साढ़े तीन दशक के बाद पहली बार श्रीनगर में ताजिया निकला है। पहले जम्मू से श्रीनगर जाने में लंबा वक्त लगता था। लेकिन अब जम्मू से श्रीनगर तक साढ़े चार घंटे में पहुंचा जा सकता है।’नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा, ‘मैंने सुना कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला साहब ने कहा कि अफजल गुरु को फांसी नहीं होनी चाहिए थी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं होनी चाहिए थी, क्या उसे सार्वजनिक रूप से माला पहनाई जानी चाहिए थी? यहां भी सरकार बनाइए, यहां का विकास देखकर, पीओके के लोग कहेंगे कि हम पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते, हम भारत के साथ जाना चाहते हैं।’ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल में एक हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके एक विदेशी भूमि है। उन्होंने कहा, ‘मैं पीओके के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं। हम आपको अपना मानते हैं इसलिए आइए तथा हमारा हिस्सा बनिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *