इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का सरगना राजा कंदोला और पत्नी दोषी करार, 9 साल कैद की सजा
जालंधर : अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट के सरगना राजा कंदोला एवं उसकी पत्नी राजवंत कौर को जालंधर अदालत ने दोषी करार दिया है। जिला सेशन जज निभै सिंह गिल द्वारा ईडी मामले में सुनवाई के दौरान राजा कंदोला को 9 साल कैद एवं 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।
जुर्माना न देने की सूरत में 6 माह की अतिरिक्ति सजा काटनी होगी, जबकि उसकी पत्नी को 3 साल कैद एवं 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। बता दें कि एक दशक पहले पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ड़्रग कारोबार में रणजीत सिंह राजा कंदोला को करोड़ों की ड्रग समेत दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसकी पत्नी, पुत्र एवं अन्यों को इस मामले में गिरफ्तार किया था और ड्रग कारोबार के विदेशी लिंक सामने आने के बाद ईडी द्वारा केस दर्ज जांच की गई थी। राजवंत कौर तो यूनान दूतावास में वीजा अधिकारी के रूप में काम कर चुकी हैं।