December 8, 2024

मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं’, कनाडा उच्चायोग के सामने हिंदू- सिखों का जोरदार प्रदर्शन

1 min read

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित कनाडा उच्चायोग के सामने आज हिंदू और सिख संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ब्रैंपटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद जोरदार रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कनाडाई मिशन के सामने सुरक्षा बढ़ाई गई, जिसमें दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की। हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कई कार्यकर्ता, जो उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे थे, उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ने का प्रयास किया और उन्हें गिरा दिया।

उन्होंने नारे लगाए और तख्तियां लहराईं जिन पर ‘हिंदू और सिख एकजुट हैं’ और ‘भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’ लिखा था। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में कॉन्सुलेट कैंप का आयोजन किया था। इस कैंप के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने हाथ में खालिस्तानी झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कैंप में मौजूद भारतीयों पर हमला किया और उन्हें मारा-पीटा।