यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुजैन वोजश्की का 56 साल की उम्र में निधन
1 min readनई दिल्ली : करीब 2 साल तक कैंसर से तगड़ी जंग लड़ने के बाद यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुजैन वोजश्की ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब को लीड करने वाली सुजैन वोजश्की की उम्र अभी 56 साल ही थी। उनके निधन पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक भावुक संदेश पोस्ट किया है।
सुजैन वोजश्की की मौत की जानकारी उनके एक्स-हसबैंड डेनिस ट्रॉपर ने एक फेसबुक पोस्ट पर दी। उन्होंने लिखा कि हमने 26 साल तक पति-पत्नी का जीवन बिताया और तुम हमारे 5 बच्चों की मां हो। दो साल तक फेफड़ों के स्मॉल सेल कैंसर से जूझने के बाद तुमने इस दुनिया को विदा कह दिया है।