July 8, 2025

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगी आग, कई फाइलें जलकर हुई खाक

चंडीगढ़, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार आग लगने से लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाया गया है।

आग लगने से मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस अग्निकांड में करीब 35 लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है। एसोसिएशन ने कहा कि “हमें गहरे खेद के साथ अपने सदस्यों को सूचित करना पड़ रहा है कि आज तड़के हाईकोर्ट परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी की घटना हुई है, जिससे लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जल गए हैं। साथ ही मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी आग से प्रभावित हुआ है।” हालांकि आग कैसे लगी अभी इसके बारे में पता नहीं लग पाया है। एसोसिएशन ने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्रों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए वित्तीय सहयोग की आवश्यकता जताई गई है।