शिक्षित एवं स्वावलम्बी नारी एक सभ्य एवं सुदृढ़ समाज की नींव : शालिनी अग्निहोत्री
1 min readशिवालिक पत्रिका,,मंडी, 7 मार्च, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि शिक्षित एवं स्वावलम्बी नारी एक सभ्य एवं सुदृढ़ समाज की नींव होती है। वे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशालय महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से मंडी मुख्यालय के कल्याण भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2023 पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता में बोल रही थीं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं को सम्मान, समानता, अधिकार और उनके राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक सरोकार पर बल देने के लिए मनाया जाता है। अग्निहोत्री ने कहा कि बेटियों को सुशिक्षित एवं सफल बनाने के लिए हम सभी को दृढ़ संकल्प के साथ बेहतर कार्य करने होंगे। यह तभी संभव है जब समाज का हरेक व्यक्ति बेटियों के लिए जागरुक होंगे। उन्होंने कहा कि परिवार में बेटा-बेटी की अच्छे संस्कारों के साथ बेहतर परवरिश की जाए, ताकि वे उन्नत समाज के सृजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाओं के हौसलों को ताकत देने और समाज में फैले लिंगभेद को दूर करने में इस दिन का काफी महत्व है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत मंडी जिले में बेहतर कार्य किया जा रहा है। कहा कि महिलाएं समाज को आगे ले जाने में बेहतर भूमिका निभाती हैं। उनके बिना विकसित तथा समृद्ध समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बिहारी लाल चौहान ने पुलिस अधीक्षक को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मंडी बी.एल. चौहान ने विभाग के माध्यम से चलाई गई विविध जानकारियां साझा की गई। इसके अतिरिक्त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला स्वरोजगार स्कीम, मदर टैरेसा असहाय मातृ संबंल स्कीम, प्रधानमंत्री मातृवंदना स्कीम आदि बारे जागरूक किया।
पीएनबी लीड बैंक के वित्तीय साक्षरता समन्वयक हरी सिंह कौंडल ने बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही सरकार की अनेक जन-कल्याणकारी स्कीमों, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर ने गर्भवती महिलाओं का अस्पताल में निःशुल्क उपचार, प्रसव, दवाईयां, मुफ्त ऐंबुलेंस सेवा सुविधा आदि विविध जानकारियां साझा की।
वन स्टॉप सेंटर मंडी की पैरा लीगल सरस्वती देवी ने महिलाओं को विविध कानूनी पहलुओं तथा डीसीपीओ मंडी की विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी रमा देवी ने पोक्सो एक्ट के संबंध में कई अहम जानकारियां साझा कीं।
पुलिस अधीक्षक ने मंडी जिला में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों सम्मानित किया
प्रधानमंत्री मातृ वंदना स्कीम के अंतर्गत मंडी जिले में सर्वश्रेष्ठ परियोजना में धर्मपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुंदन हाजरी को प्रथम, द्रंग के जितेंद्र सैणी को द्वितीय तथा गोहर के बिहारी लाल चौहान को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, सर्वश्रेष्ठ पर्यवेक्षक में नागचना वृत के कमलेश शर्मा प्रथम, गोहर के मंडोगलू वृत की सरला चौहान दूसरे और करसोग के चौड़ीधार वृत की मीना तीसरे स्थान पर रहीं। मंडी जिले के द्रंग आंगनबाड़ी केंद्र रोहाना की कार्यकर्ता गीता देवी ने प्रथम, सदर मंडी की तल्याहड़-।। आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता अहिल्या ने द्वितीय तथा गोहर के आंगनबाड़ी केंद्र शिहल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भवना देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने इन सभी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी वंदना शर्मा, मंडी जिला के विविध पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।