December 8, 2024

महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में जिला वासियों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग

महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को जींद जिले में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में झज्जर जिला से सैकड़ों की संख्या में जिलावासी में पूरे जोश और उत्साह के साथ जींद रवाना हुए।
जिला के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों की अगुवाई में रवाना हुए डीेेएससी समाज के लोगों ने जींद पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया और महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में भागीदार बने।
हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड की सदस्य सुनीता चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और इस दिशा में निरंतर अच्छे कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में जिला के नागरिकों विशेषकर डीेेएससी समाज के नागरिकों ने बढ़ चढक़र पूरे जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भागीदारी रही।