December 8, 2024

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया डैहर प्रीमियर लीग का शुभारंभ

प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत

मंडी,तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन, आवास, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर में प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सभी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि खेलों से जुड़कर युवा पीढ़ी नशे से दूर रह सकती है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी युवा खेलों से जुड़े और आने वाली पीढ़ी को भी खेलों से जुड़कर नशे से दूर रहने का संदेश दें।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष के बजट में नई खेल नीति लाने की घोषणा की। साथ ही ओलंपिक, एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को भी बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण लाने वाले खिलाड़ी को दी जाने वाली पुरस्कार राशि 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी गई है। रजत पदक के लिए 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर खिलाड़ियों को 1 करोड़ की जगह अब 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ी को 50 लाख की जगह अब 4 करोड़ दिए जाएंगे। रजत पदक के लिए 30 लाख से बढ़ाकर ढाई करोड़ और कांस्य पदक के लिए 20 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी में भी बढ़ोतरी की गई है। प्रारंभिक शिक्षा स्तर के खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय खेलों में भाग लेने के लिए प्रतिदिन 250 रुपये दिए जाएंगे, वहीं अन्य सभी खिलाड़ियों को प्रदेश में होने वाले प्रतियोगिता में डाइट मनी 450 रुपये दी जाएगी। प्रदेश के बाहर जाने पर प्रतिदिन 500 रुपये डाइट मनी दी जाएगी।

इस अवसर पर डैहर प्रीमियर लीग कमेटी के प्रायोजक राज कुमार ने डैहर में इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि डैहर प्रीमियर लीग में प्रदेश भर की 9 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 6 जिलों के लगभग 126 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लीग प्रतियोगिता लगभग 4 महीने तक चलेगी, जिसके अंतर्गत क्रिकेट मैच सार्वजनिक अवकाश के दिन ही खेलें जाएंगे।
 इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के हेमंत शर्मा, पार्षद राजेश, विनोद सोनी, राम सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डैहर की प्रधानाचार्य, दिव्य मानव ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण आर्य, पूर्व प्रधान जसपाल, डीपीएल कमेटी के सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।