September 16, 2024

कंटेनर ने बाइक सवार परिवार को कुचला, 5 की मौके पर ही मौत-1 घायल

1 min read

जयपुर : राजस्थान में चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावलीय के पास मंगलवार देर रात एक कंटेनर ने एक बाइक सवार परिवार को रौंद दिया, जिससे दंपत्ति सहित 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक मासूम बच्ची घायल हो गई है।घटना की सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ के सदर थानाधिकारी संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एंबुलेंस को भी बुलाया गया। बाइक सवार एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने कंटेनर की तलाश के लिए नाकाबंदी करवा दी है। बता दें कि बाइक पर एक दंपत्ति, 2 युवक, एक बालिका और एक साल का मासूम बच्चा सवार था। ये सभी लोग निंबाहेड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी भावलिया के पास ये दर्दनाक हादसा हो गया।

पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायल बालिका को इलाज के लिए निंबाहेड़ा अस्पताल पहुंचाया है। हादसे की सूचना पर एसडीएम विकास पंचोली जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं तहसीलदार गोपाल जीनगर भी मौके पर पहुंचे। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एक मृतक की पहचान सुरेश निवासी केसर पुरा थाना शंभूपुरा के रूप में हुई है। फिलहाल सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *