विश्व पृथ्वी दिवस मनाया
दौलतपुर चौक, 21 अप्रैल ( संजीव डोगरा ): डी.डी.एम. इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहडा अप्पर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया | इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा व् उप प्रधानाचार्य सौरभ शर्मा ने विद्यार्थियों को धरती को सुरक्षित रखने के सुझाव देते हुए कहा की पृथ्वी को सुरक्षित रखने से ही हम सुरक्षित रह सकते है | इस मौके पर विद्यार्थियों ने पृथ्वी को सुरक्षित रखने के उपायों को कलाकृतियों के माध्यम से उकेर कर दर्शाया | इस कार्यक्रम में परिणीता , सहज , मन्नत , प्राची , कृष , पूजा , सोनाली , महिम , आदित्य , स्वाति, मोनिका , प्रिंस , पलक , ईशान, तानिया, पंकज , पूजा जसवाल , कृष्णा , उपासना , पूनम , पंकज कुमार , ज्योति , शोभा सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए |