विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 से 28 अप्रैल तक रहेगें ज़िला चंबा के प्रवास पर
शिवालिक पत्रिका, चंबा, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 से 28 अप्रैल तक ज़िला चंबा के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 22 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे चुवाड़ी में परशुराम जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष घटासनी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 24 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुण्डी तथा 25 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हौबार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 26 अप्रैल को दोपहर बाद 3:00 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे विधानसभा अध्यक्ष जिला प्रशासन और बार एसोसिएशन चंबा के साथ बैठक करेंगे जबकि 28 अप्रैल को वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में आयोजित हो रहे भारत स्कॉट एंड गाइड कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।