इस बार हमने ठाना है, जिला झज्जर में शत प्रतिशत मतदान करवाना है नारा हुआ लोकप्रिय: एडीसी
आगामी 5 अक्तूबर को मतदान दिवस के दिन जिला के सभी मतदाताओं से आह्वान है कि वह सभी काम छोडक़र पहले मतदान करें। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं। मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, वेटिंग रूम, वाहन पार्किंग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। एडीसी एवं जिला स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने ये बात दादरी तोय गांव में आयोजित जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों के कर्मचारियों को सवेतन अवकाश देने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जिला झज्जर ने स्पेशल मतदाता जागरूकता हेतु स्लोगन तैयार किया है हम सबने मिलकर ठाना है, जिला झज्जर में शत प्रतिशत मतदान करवाना है। यह स्लोगन पूरे जिले में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मोबाइल एप वोटर हेल्पलाईन के जरिये मतदाता सूची में नाम, पोलिंग बूथ की जानकारी, वोट बनवाने के लिए आवेदन, वोट डिटेल में संशोधन करने के लिए आवेदन आदि सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ दिलाई गई। एडीसी ने स्वयं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाई और आने वाली 5 अक्तूबर को मतदान करने को लेकर स्वयं व अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के बाद गांव में रिलायंस मेट लाइफ द्वारा सफाई अभियान चलाया गया व गांव में सफाई व मतदान जागरूकता को लेकर स्कूल बच्चों व अन्य लोगों के साथ मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। इस अवसर पर डीपीआरओ सुरेंद्र सिंह, रिलायंस मेट की तरफ से कर्नल रामेल राजयान, राकेश सिन्हा, सरपंच सुनील कुमार, डॉ शिव खांडेकर, एपीआरओ मनप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बाक्स:
छात्राओं ने किया नाटक मंचन
स्वीप कार्यक्रम में बहादुरगढ़ के वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की छात्राओं की टीम ने मतदाता जागरुकता हेतु नाटक का मंचन किया और दर्शकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने नाटक के जरिये बताया कि मतदान के दिन युवा मूवी देखने या सैर सपाटा करने के बजाए लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान करने जाएं। प्रस्तुति के दौरा उन्होंने कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार, मेरा वोट मेरी आवाज है। नाटक की प्रस्तुति को कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खूब सराहा।
बॉक्स
आया लोकतंत्र का त्यौहार, खुशी मनावै नर और नार
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार मंडली ने हरियाणवी लोकगीत के जरिये अपने प्रस्तुति दी और मतदाताओं का जागरुक किया। कार्यक्रम में प्रचार टीम ने आया लोकतंत्र का त्यैहार गीत प्रस्तुत करते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित किया व 5 अक्तूबर के दिन अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।