September 16, 2024

सर्वहितकारी विद्यामंदिर शिशु वाटिका में तीज का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया

1 min read

संदीप गिल, नंगल, महीनों से तपाती हुई गर्मी के बाद रिमझिम करते सावन के महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन मनाया जाने वाला सांस्कृतिक पर्व तीज नंगल के सर्वहितकारी (प्ले-वे एवं प्राईमरी पाठशाला) विद्यामंदिर शिशु वाटिका माधव नगर में हर्षोल्लास से मनाया गया। क्षेत्र में नन्हें-मुन्ने बच्चों को ‘शिक्षा भी, संस्कार भी’ के उद्देश्य से शिक्षा प्रदान कर रहे सर्वहितकारी विद्यामंदिर नंगल में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की माताओं एवं परिवार की अन्य महिलाओं ने स्कूल समिति के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कान्त सूद की धर्म-पत्नी रेनू सूद, इंचार्ज राज रानी, कोआर्डिनेटर मोनिया डडवाल व पूजा सोनी की उपस्थिति में एक-दूसरे के हाथों में तरह-तरह के डिजाइनों की मेंहदी सजाई एवं ‘म्युजिकल चेयर’ गेम खेली। सब ने मिलजुल कर भगवान शिव-पार्वती को समर्पित भजन गुनगुनाए और अन्य लोकगीत गाकर गिद्दा व नाचगान करते हुए खूब आंनद ऊठाया। अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कान्त सूद ने बताया कि तीज पर्व के बाद ही विभिन्न त्योहार रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, श्राद्ध-पर्व, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि आते हैं, जिन में से अधिकांश त्योहार सर्वहितकारी विद्यामंदिर नंगल में मनाये जाते हैं, ताकि बच्चों में भारतीय संस्कृति व संस्कारों को जागृत रखा जा सके। तदुपरांत सबसे श्रेष्ठ मेंहदी सजाने वाली ज्योति, ‘म्युजिकल चेयर’ खेल में विजेता रही जसवर्णजीत कौर, मिसेज तीज बनी निक्की एवं स्पेशल अचीवमेंट के लिए ऊषा देवी को विद्यामंदिर के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कान्त सूद व उनकी धर्म-पत्नी रेनू सूद द्वारा पुरस्कार कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *