मुख्यमंत्री ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर चौक, शिमला में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
शिवालिक पत्रिका, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर चौक, शिमला में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का वंचित समुदायों को समाज की मुख्य धारा में लाने का मूलमंत्र हमेशा प्रासंगिक रहेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से डॉ. अंबेडकर के आदर्शों और एक समतावादी तथा समृद्ध राष्ट्र व समाज के निर्माण की दिशा में काम करने का आग्रह किया।