प्रदेश परिवहन कल्याण मंच कार्यकारिणी नूरपुर ज़ोन की बैठक सम्पन्न

रघुनाथ शर्मा बेबाक़, जसूर: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम सेवानिवृत सयुक्त संघर्ष कमेटी की एक बैठक प्रदेश कल्याण मंच कार्यकारिणी के सदस्य पूर्ण चंद की अध्यक्षता में जसूर रंजू ग्रांट होटल के हॉल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संघर्ष कमेटी द्वारा माननीय हरबंस सिंह, ईश्वर सिंह, पूर्ण चंद व अश्वनी कुमार को संघर्ष कमेटी में नियुक्ति पर सम्मानित किया गया। सयुक्त संघर्ष कमेटी ने आशा ब्यक्त की कि नवनियुक्त सदस्य सेवानिवृत कर्मचारियों की भावनाओं पर खरा उतरेंगे।
बैठक में हरबंस सिंह, पुराण चंद, अश्वनी कुमार सहित लगभग 25 सदस्यों ने भाग लिया।