पुलिस लाईन ऊना में मानक मुख्य आरक्षी राम किशन व सफाई कर्मचारी पुष्पा देवी सेवानिवृत
शिवालिक पत्रिका, पुलिस लाईन ऊना में मानक मुख्य आरक्षी राम किशन व सफाई कर्मचारी श्रीमति पुष्पा देवी की सेवानिवृती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव कुमार, हि.पु.से, व सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वस्थ के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।