December 8, 2024

रिकार्ड पर्यटकों ने किया दीदार

1 min read

शिवालिक पत्रिका,जम्मू, एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन ने 33 दिनों के बाद अलविदा कह दिया है। मौसम में गर्मी के कारण मुरझा रहे फूलों के कारण फ्लोरीकल्चर विभाग के निदेशक ने इसे आज से बंद करने का आदेश जारी किया था। वैसे 33 दिनों में यहां आने वालों का इस बार नया रिकार्ड बना। कुल 3.75 लाख लोग इस गार्डन में आए, जिनमें 3200 के करीब विदेशी टूरिस्ट थे जो पिछले साल से अधिक थे। गार्डन तैयार करने में लगभग 6 महीने का समय लगा था और गार्डन के खुलने से पहले ही बड़ी योजना बना ली गई थी। लगभग 500 बागवानों और कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करके जनता के लिए इस उद्यान को तैयार किया था। पिछले साल 3.66 लाख पर्यटक ट्यूलिप गार्डन में आए थे तो इस बार यह आंकड़ा 3.75 लाख था। कश्मीर की पहचान ट्यूलिप गार्डन में आने वालों का सैलाब इन 33 दिनों में कभी नहीं थमा था। इस बार प्रतिदिन 3 हजार पर्यटक ज्यादा आ रहे थे। गार्डन विभाग के उप निदेशक इखलास शायिक का कहना था कि इस बार ट्यूलिप में हर समय पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई है।