April 26, 2025

राजस्थान फीडर नहर 60 दिनों के लिए बंद रहेगी

शिवालिक पत्रिका, चंडीगढ़, राजस्थान सरकार की विनती पर पंजाब के जल स्रोत विभाग ने राजस्थान फीडर नहर को 60 दिनों के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान सरकार ने रीलाईनिंग के बकाया रहते काम के मद्देनजऱ नहर को बंद करने की अपील की है, जिस कारण पंजाब सरकार ने 26 मार्च, 2023 से 24 मई, 2023 (दोनों दिन शामिल) 60 दिनों के लिए नहर को बंद करने का फ़ैसला किया है। राज्य सरकार ने नॉर्दर्न इंडिया केनाल और ड्रेनेज एक्ट, 1873 (एक्ट 8 आफ 1873) के अधीन जारी रूलों के रूल 63 के अधीन यह हुक्म जारी किये हैं।