October 15, 2024

झज्जर जिला की मंडियों और खरीद केंद्रों पर 54466 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद : डीसी

गेहूं और सरसों उठान कार्य में तेजी लाएं खरीद एजेंसियां

शिवालिक पत्रिका, झज्जर, 16 अप्रैल। झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 54466 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। जिला की मंडियों अभी तक 5289 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुआ है, जबकि 2391 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 54 हजार 466 मीट्रिक टन गेहूं व 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 11540 मीट्रिक टन, बादली में 2956 मीट्रिक टन, ढाकला में 5614 मीट्रिक टन, बेरी में 11025 मीट्रिक टन, मातनहेल में 8421 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 4058 मीट्रिक टन, छारा में 3530 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 364 मीट्रिक टन, आसौदा में 3113 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 3846 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 4656 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ अनाज मंडी में 483 मीट्रिक टन, बेरी में 426 मीट्रिक टन, ढाकला में 390 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 2388 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 970 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। डीसी ने खरीद एजेंसियों को खरीद हुए फसल उत्पाद के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए। ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने मेंं किसानों को कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *