पोषण पखवाड़ा का आयोजन आपसी समन्वय से करना सुनिश्चित करें अधिकारी :उपायुक्त
उपायुक्त किन्नौर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा के तहत समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
शिवालिक पत्रिका,किन्नौर, उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे पोषण पखवाड़ा से जुड़े सभी विभागों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा कैलेंडर के अनुसार सभी विभाग अपनी अपनी गतिविधियों का आयोजन आपसी समन्वय से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान अन्न, पोषण,स्वच्छता के बारे में संपूर्ण जानकारी लोगों तक प्रचार प्रसार के माध्यम से पहुंचना सुनिश्चित करें। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद गौतम ने किया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण जयवंती ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनम नेगी व जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश बंसल सहित अन्य उपस्थित रहे।