October 15, 2024

अब पंजाब में महंगी हुई बस यात्रा, अब 100 कि. मी. के लिए 46 रुपये तक बढ़ा किराया

चंडीगढ़ : पंजाब में आज से बस का सफर महंगा हो गया है। सरकार ने बसों के किराए में बढ़ोतरी की है। पंजाब में बसों के किराए में 23 पैसे से 46 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी की गई है। इस संबंध में जानकारी राज्य सरकार की तरफ से दी गई है। इससे पहले दो दिन पूर्व पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की थी। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकतम इजाफा 46 पैसे प्रति किलोमीटर का है। ऐसे में अगर आप 100 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आपको पहले के मुकाबले 46 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।
किराए में बढ़ोतरी का नियम आज से लागू हो जाएगा। साधारण बस का किराया अब 145 पैसे प्रति किलोमीटर होगा। पहले यह किराया 122 पैसे प्रति किलोमीटर था। आदेश के मुताबिक राज्य सरकार की तरफ से साधारण एसी बस के किराए में 28 पैसे की वृद्धि की गई है। इस हिसाब से अब साधारण एसी बस का किराया 174 पैसे प्रति किलोमीटर होगा। पहले यह 146 पैसे प्रति किलोमीटर था। वहीं, इंटीग्रल कोच के किराए में 42 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।

अब इंटीग्रल कोच के प्रति किलोमीटर 261 पैसे लिए जाएंगे। पहले इंटीग्रल कोच का किराया 219 पैसे प्रति किलोमीटर था। इसके अलावा सुपर इंटीग्रल कोच के किराए में 46 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। अब सुपर इंटीग्रल कोच के प्रति किलोमीटर 290 पैसे लिए जाएंगे, जो पहले 244 पैसे प्रति किलोमीटर था। विभाग का अनुमान है कि किराए में बढ़ोतरी से राज्य को 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *