मेरे पोस्टर फाड़ने या कार्यकर्ताओं को धमकाने से किसी का भी भला नहीं होगा:सुशील कालिया
संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक, हिमाचल प्रदेश की एकमात्र सीट पर हो रहे जिला ऊना की भंजाल जिला परिषद वार्ड के उपचुनाव में सभी 16 पंचायतों में प्रत्याशी खूब जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला परिषद प्रत्याशी सुशील कालिया ने शुक्रवार को जोह, वेह, पिरथीपुर एवम कैलाशनगर में जनसम्पर्क अभियान चलाया और घर घर जाकर वोट मांगे।सुशील कालिया ने मीडिया से रु ब रु होते हुए कहा कि जनता इस बार झूठे वायदों एवम धनबल से प्रभावित नहीं होगी क्योंकि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।सुशील कालिया ने कहा कि विरोधी पक्ष चाहे जितने मर्जी झूठे वायदे कर ले अथवा झूठे स्वप्न दिखाकर प्रलोभन दे,लेकिन जनता अब किसी भी प्रलोभन में नही आएगी क्योंकि जिस तरह दूध का जला छाछ भी फूंक मार मार कर पीता है, उसी प्रकार भंजाल वार्ड की जनता सोच समझकर हर हाल में उनके पक्ष में वोट करेगी। सुशील कालिया ने कहा कि जनता उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन कर रही है और इसी हताशा की वजह से विरोधी पक्ष उनके पोस्टर फाड़ रहा है और उनके कार्यकर्ताओं को धमका रहा है, लेकिन चुनाव जो कि लोकतंत्र का संवैधानिक पर्व है,उसमें विरोधी पक्ष के मंसूबे कभी कामयाब नही होंगे और न ही इससे किसी का भला होने वाला है। क्षेत्र की बुद्धिजीवी जनता उनके पक्ष में वोट करने का मन बना चुकी है और कार्यकर्ता विरोधी पक्ष की धमकियों को नजरअंदाज करके दोगुनी ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए विरोधी पक्ष के दांत खट्टे करने के लिए तैयार हैं। सुशील कालिया ने कहा कि जनता जनार्दन उनके आचरण,शालीनता एवम कार्यप्रणाली से भली भांति वाकिफ है और उनका विरोधी पक्ष से भी आग्रह है कि चुनाव में शिष्टता एवम विनम्रता बनाये रखे। जनता की अदालत 02 मई को खुद फैसला दे देगी जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।