जम्मू-कश्मीर में रियासी बस हमले से जुड़े मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में छापेमारी
1 min readनई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू और कश्मीर के शिव खोरी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर जून में हुए आतंकी हमले की जांच के मामले में शुक्रवार सुबह राजौरी और रियासी जिलों में कई जगहों पर छापेमारी (Raids) की। 9 जून को आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की थी। इस आतंकी हमले में 7 तीर्थयात्रियों समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 41 लोग घायल हो गए थे।
शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही बस, रियासी (Reasi) के पौनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास गोलीबारी की बौछार के बाद बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई थी। 17 जून को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंप दी थी।
इस मामले में अब तक राजौरी के हाकम खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर हमले से पहले आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद मुहैया कराने के अलावा इलाके की टोह लेने में भी मदद की थी। जानकारी के मुताबिक एनआईए की कई टीमें आज सुबह से ही राजौरी और रियासी जिलों में तलाशी ले रही हैं। जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, वे हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवर-ग्राउंड वर्कर्स से जुड़े हैं।