राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला गेहडवीं की कनिष्ठ बुनियादी अध्यापिका कुमारी निशा को एजुकेशन “रॉकस्टार अवार्ड “से गया नवाजा

रजनीश, हमीरपुर: जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर जुखाला में भारती एयरटेल फाउंडेशन के द्वारा जिला स्तरीय इन्नोवेटिव मॉडल कंपटीशन करवाया गया। यह दो स्तर पर करवाया गया, प्राथमिक स्तर के अध्यापक एवं प्रारंभिक शिक्षा छठी से आठवीं तक के अध्यापकों का मॉडल कंपटीशन हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा उपनिदेशक (क्वालिटी कंट्रोल) बिलासपुर, निशा गुप्ता ने की। इस प्रतिस्पर्धा में राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला गेहडवीं की कनिष्ठ बुनियादी अध्यापिका कुमारी निशा को एजुकेशन “रॉकस्टार अवार्ड “से नवाजा गया। यह पुरस्कार भारती एयरटेल फाउंडेशन की ओर से दिया गया। उन्होंने अपने “जीरो इन्वेस्टमेंट” पर आधारित शिक्षण अधिगम सामग्री पेश की, जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला। उन्होंने इस पुरस्कार को प्राप्त कर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि “जीरो इन्वेस्टमेंट आधारित” शिक्षण अधिगम सामग्री प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षण में बहुत ही लाभदायक है, जिससे बच्चे बहुत बेहतरी से सीखते हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय, केंद्र मुख्य शिक्षिका लता कुमारी,अंजना शर्मा,किरण चंदेल,नंदपाल सिंह,एसएमसी एवम अपने छात्रों को दिया।